
– प्रदेश के मंत्री राकेश सचान, पूर्व राज्यमंत्री विधायक जय कुमार सिंह जैकी,विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल के साथ पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
– अयोध्या के तर्ज पर बना श्रीराम मंदिर रहा आकर्षण का प्रमुख केन्द्र, विशाल द्वार भव्यता के साक्षी
बिन्दकी/फतेहपुर । गत वर्षों की भांति इस बार भी बिन्दकी का दशहरा महोत्सव ऐतिहासिक व भव्यता का साक्षी बना ।
जनपद फतेहपुर की बिन्दकी तहसील में दशहरा पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रामलीला मेले में रावण वध देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी । सम्पूर्ण रामलीला मैदान श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा ।
आयोजित इस महोत्सव में विजयादशमी के पर्व पर भगवान् श्रीराम की सेना और रावण की राक्षसी सेना के बीच भीषण युद्ध में लंका के सभी योद्धाओं के साथ रावण बध का सजीव मंचन ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा किया गया ।
इस मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की मौजूदगी में भगवान श्रीराम ने तीर चलाकर रावण का वध किया । वही जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने रिमोट दबा कर अहंकारी रावण के सभी दसों शीशों को क्रमशः धराशायी कर दिया । धूधूकर जल रहे रावण का जहाँ अहंकार जल रहा था वही श्रीराम के जयकारों की गूंज रामलीला मैदान को राममय किए थी ।
इस वर्ष की जहाँ साज सज्जा सराहनीय रही वहीं 70 फुट ऊंचे विशाल रावण का पुतले के साथ अयोध्या की राम मंदिर की तर्ज पर कानपुर के शिल्पकारों द्वारा निर्मित श्रीराम मंदिर ने राम जन्मभूमि का दिग्दर्शन किया । मेले में बनाए गए विशाल द्वार महोत्सव की भव्यता की गवाही देते रहे ।
महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्रीराम भक्त हनुमान जी की आरती करके किया ।
इस आयोजन में बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी,जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, ग्राम न्यायालय बिन्दकी के न्यायाधीश,एसडीएम, सीओ सहित बडी संख्या में सभी दलों के नेतागण, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
https://x.com/RakeshSachan_/status/1845209753854882194?t=C7XKv5rgN8nb1hZa7fDg7A&s=19
मेले की सुरक्षा में बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस बल बराबर चौकन्ना रहा । पुलिस बल की सतर्कता से मेले के दौरान कही भी कोई अप्रिय घटना नही हुई ।