
– आरोपियों के पास से एक तमंचा व एक बोलेरो गाड़ी तथा नगद रुपया बरामद
बिन्दकी/फतेहपुर । बकरा बकरी चोरी के मुकदमे के दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक 315 बोर का तमंचा व एक बोलेरो गाड़ी तथा नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया जब कि दो आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है । चारों अभियुक्तों ने कुछ दिन पहले एक स्थान पर बकरा बकरी की चोरी की थी । जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था ।
नगर के निकट महरहा रोड बाईपास के समीप बकरा बकरी चोरी करने के मुकदमे के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त में मोहम्मद रफीक उम्र 40 वर्ष पुत्र सफीक अहमद निवासी वर्तमान पता तुराब अली का पुरवा थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर व स्थाई पता कछेवरा कस्बा जहानाबाद थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर है । दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त निसार उम्र 27 वर्ष पुत्र शुबराती निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना राधानगर जनपद फतेहपुर है । जबकि दो अभियुक्त छोटू उर्फ शकील व मेहमान उर्फ नूर फरार हो गए । पुलिस ने गुरुवार करीब 1:30 बजे कानूनी कार्रवाई कर मोहम्मद रफी व निसार को न्यायालय भेज दिया इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बिन्दकी कोतवाली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि मोहम्मद रफी के पास से 315 बोर का एक तमंचा व 6400 रुपया नगद मिले हैं निसार के पास से 5270 मिले चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त बोलोरो गाड़ी मौके से मिली है ।
सीओ ने बताया कि दो गिरफ्तार हुए दो फरार बदमाशों ने कुछ दिन पहले कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र की खंझालपुर मजरा शहबाजपुर से बकरा बकरी चोरी किया था जिसका मुकदमा दर्ज है । यह लोग पुनः बकरा बकरी चोरी करने की फिराक में थे । तभी मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिए गए जबकि दो अभियुक्त करार हैं । गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डे,उप निरीक्षक राज बहादुर यादव ,उप निरीक्षक संजय सिंह परिहार सिपाही संजीव सिंह सिपाही संजय यादव व मनीष कुमार सिंह रहे ।