फतेहपुर । जिला पोषण समिति एवं कनवर्जेंस विभागो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बच्चो,गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोशाहार वितरण किया जाय ।
ताकि उनके पोषण स्तर में सुधार आ सके और पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य कराया जाय । वित्तीय वर्ष 2023-24 में आंगनबाड़ी केन्द्र के भवनों के निर्माण के लिए शासन द्वारा माह–मार्च 2024 में स्वीकृत होने के बाद विकास खंड भिटौरा, असोथर में स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र के भवनों के निर्माण कार्य अभी तक शुरू नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाकार्यक्रम अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी भिटौरा, असोथर से कारण बताओ नोटिस लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये एवं वित्तीय वर्ष 2022–23 में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूर्ण कराये के लिए कार्यदायी संस्था कार्ययोजना बनाये कि कौन सा केन्द्र कि माह मे पूर्ण होगा की रिपोर्ट से अवगत कराये ।
उन्होंने कहा कि 0–5 वर्ष एवं 05–06 वर्ष तक के चिंहित सैम, मैंम बच्चों की जाँच बी0एच0एन0डी0 दिवस मे अवश्य कराये एवं सी0डी0पी0ओ0 खजुहा को निर्देश दिये कि अपने ब्लॉक के 10 अतिकुपोषित बच्चों की सूची उपलब्ध कराये ।
उन्होंने कहा कि महिलाओ,गर्भवती महिलाओं,किशोरियों को अपने व उनके बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करे । मैम/सैम बच्चो को चिन्हित कर शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं को मुहैया कराते हुए पोषण स्तर में सुधार लाया जाय ।
जीवन के प्रथम 1000दिवस परियोजना अंतर्गत प्रारंभिक बाल्यविकास एवं सीखने के अवसरों को बढ़ाने के लिए एवं सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन हेतु निर्मित लघु चलचित्रों का जिलाधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा विमोचन किया गया । साथ ही उन्होंने चलचित्रों के माध्यम से नए मेहमान की तैयारी- नई जिम्मेदारी, नई खुशी एवं स्वस्थ बचपन-विकास की पहचान और चेतावनी के संकेत विषयों को ज़िले के 3000 ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों के दौरान लगभग 6500 स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा प्रदाताओं (ए.एन.एम. , आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा बहु) के माध्यम से समुदाय तक पहुँचाने के निर्देश भी दिए ।
इस कार्यक्रम में नीति आयोग नोडल एजेंसी के रूप में, वैन लीर फाउंडेशन (वी.एल.एफ.) को वित्तीय और तकनीकी सहायता और विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी को तकनीकी क्रियान्वयन भागीदार के रूप में कार्य कर रहे हैं ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,डीसी एन0आर0एल0एम0,खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।