खजुहा/फतेहपुर । तहसील क्षेत्र से छः किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक खजुहा कस्बा में आठ दिवसीय होने वाले मेले के सातवें दिन भगवान श्री राम की सेना भव्यता के साथ मुगल मार्ग फाटक से कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए लंका मैदान पहुची आगे आगे रावण की सेना ठहाके लगाते हुए चल रही थी वहीं पीछे से राम दल की सेना “जय श्री राम” का उद्घघोष करते हुए आगे बढ़ रही थी शोभा यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा करते हुए भक्तों ने जय श्री राम का उद्घघोष करते हुए साथ चल रहे थे दोनों दलों की सेनाएं लंका मैदान पहुची राम दल की सेना समुद्र के इस पार खडी हो गई तो वहीं रावण दल की सेना गाजे बाजे के साथ लंका में सैकड़ों लोगों की मदद से बीस फुट उचे लंका में रस्सों की मदद से रावण दल की सेना को चढ़ाया गया ।
मेले में गांव के लोगों ने खरीददारी करते रहे वहीं बच्चे अपने खाने पीने की दुकानों में देखें गए तो महिलाएं भी मीना बाजार में करवा चौथ की खरीददारी करने में व्यस्त रही ।