
फतेहपुर । चौडगरा कस्बे में सोमवार शाम न्यूज़ एजेंसी एएनआई से जुड़े पत्रकार दिलीप सैनी के फतेहपुर के भिटौरा बाईपास के पास एक यार्ड में हत्या के बाद जिले भर के पत्रकारों में खास रोष व्याप्त है ।
सोमवार शाम चौडगरा कस्बे के पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर के दिवंगत पत्रकार दिलीप सैनी को श्रद्धांजलि दी और इसके साथ ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवं परिवार को मुआवजा व परिवार के एक लोग को सरकारी नौकरी दिलाई जाने की मांग किया ।
बताते चलें सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली निवासी पत्रकार दिलीप सैनी की 30 अक्टूबर की रात उनके यार्ड में घुसकर हत्या कर दी गई थी । बीच बचाव में उसने साथी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता शाहिद भी घायल हो गए थे दिवंगत की कांस्टेबल पत्नी मनोरमा ने 9 नामजद व छह अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था ।
एसओजी, सर्विलांस व पुलिस टीम आरोपी अंकित तिवारी,निलंबित लेखपाल सुनील राणा,बबलू उर्फ जितेंद्र पटेल,विपिन शर्मा, चिक्कन उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।
जबकि मुख्य हत्यारोपित अक्कू उर्फ आलोक तिवारी उसका भाई अनुराग और अन्नू तिवारी निवासी रामगंज पक्का तालाब,जांटी उर्फ अफजल निवासी बाकरगंज,ज्वालागंज निवासी सुभाष पांडेय अभी भी फरार हैं । इस हत्या व पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों को पकड़ने मे देरी को लेकर के चौडगरा के पत्रकारों ने सोमवार शाम कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि आरोपितों के घर में बुलडोजर चलाया जाए एवं पत्रकार के परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित किया जाए । साथ ही मांग की गई की पत्रकार के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए एवं एक लोग को सरकारी नौकरी दी जाए । जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके क्योंकि पत्रकार दिलीप सैनी ही अपने घर का पालन पोषण करते थे ।
इस मौके पर पत्रकार गंगासागर साहू ,नागेंद्र शुक्ला, भूपेंद्र त्रिपाठी, कामता सिंह,ठाकुर ज्ञानू सिंह,सोनू अवस्थी,सुंदरम तिवारी,आलोक गौड़,शिवकुमार वर्मा ,शिवसागर सिंह,शिव शंकर सिंह परिहार, उपेंद्र सिंह, दशरथ सिंह परिहार, अभिषेक अवस्थी सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे ।