
फतेहपुर । नरोत्तम कुमार जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है कि जनपद में प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर रबी 2024-25 में विभिन्न प्रजातियों का राई/सरसों,अलसी,चना,मटर,मसूर एवं गेहूँ का प्रमाणित/आधारीय बीज उपलब्ध हो गया है । राई/सरसों 10660 रूपये,चना 9830 रूपये,मटर 8170 रूपये, मसूर 10440 रूपये, एवं गेहूँ 4395 रूपये प्रति कुन्टल प्रमाणित बीज का का विक्रय दर निर्धारित है ।
कृषि विभाग के बीज भण्डारों पर उपलब्ध बीजों के मूल्य का अधिकतम 50 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध है । अनुदान घटाने के पश्चात ही कृषकों को बीजों की बिक्री तेजी से की जा रही है । पंजीकृत कृषक भूमि की उपलब्धता के आधार पर अधिकतम 02 हेक्टर क्षेत्र हेतु आवश्यक बीज प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही समस्त बीज भण्डारों पर राई/ सरसों के 9100 अलसी के 150, चना के 2000, मटर के 200 एवं मसूर के 100 मिनीकिट पैकेट निःशुल्क रूप से वितरित किये जा रहे हैं ।
बीज एवं मिनीकिट पैकैटों का वितरण “प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से किया जा रहा है । जनपद के पंजीकृत कृषक सम्बन्धित विकास खण्ड के बीज गोदाम से सम्पर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं । बीज प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर तहसील स्तर पर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं जिला स्तर पर जिला कृषि अधिकारी/ उप कृषि निदेशक से सम्पर्क करे ।