
नरवल/कानपुर । जनपद के नरवल तहसील के सभागार में शनिवार को डीएम राकेश सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ ।
डीएम ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया । डीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाया जाए ।
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, बिजली विभाग, जल विभाग, पुलिस विभाग, आंगनवाड़ी विभाग व अन्य विभागों से सम्बंधित कुल 133 शिकायतें प्राप्त हुई ।