
फतेहपुर । आज गुरुवार को भोजन जन सेवा समिति फतेहपुर के द्वारा दीपोत्सव पर्व के पूर्व संस्था के स्थापना दिवस के मौके पर समिति का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया बच्चों को त्योहार सामग्री का वितरण किया ।
समिति के द्वारा विगत वर्षों से असहाय दिव्यांग अतिनिर्धन जरूरतमंद निराश्रितजनों की सेवा पिछले 7 वर्षों से लगातार अपने संस्था के माध्यम से हर संभव मदद पहुंचाती रही है जैसे भोजन वितरण राशन वितरण त्योहार सामग्री का वितरण कंबल व कपड़ो का वितरण कोरोना काल में सबसे आगे की पंक्ति में आकर हर एक जरूरतमंद के हाथों तक भोजन राशन आदि पहुंचाने का कार्य किया है । वैसे ही समिति के माध्यम से आगे भी यह सेवाएं जारी रहेंगे । उसी क्रम में आज चित्रांश नगर स्थित बिरसा मुंडा संस्कारशाला के लगभग एक सैकड़ा बच्चों को दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए लइया गट्टा पट्टी मिठाई मोमबत्ती आदि का वितरण कर दीपावली पर्व की बधाई दी और यह त्योहार सामग्री का वितरण अन्य बस्तियों में भी जारी रहेगा ।
इस मौके पर सहयोगी रहे कुमार शेखर दिलीप यादव नरेश कुमार गुप्ता कपिल कुमार शैलेश साहू मनीष केसरवानी आचार्य रामनारायण अंकित वर्मा आदि ।