फतेहपुर । सनातन धर्म प्रचार मंच फतेहपुर द्वारा विगत वर्षों की भांति श्री राम कथा एवं धर्म कर्म ज्ञानोपदेश का आयोजन सिद्ध पीठ श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर कृष्ण बिहारी नगर में कथा व्यास पूज्य गुरुदेव श्री पवन देव महाराज के द्वारा श्री राम कथा श्रवण का लाभ मुख्य यजमान प्रमोद द्विवेदी एवं सभी सनातनी भक्त जनों को प्राप्त हो रहा है जिसमें अष्टम दिवस की श्री राम कथा में….. ममता रत सन ज्ञान कहानी अति लोभी सन बिरती बखानी !
क्रोधीहि सम,कामिहि हरि कथा उसर बीज बऐ फल जथा !!
ममता में फंसे मनुष्य से ज्ञान की कथा,लोभी व्यक्ति के समक्ष त्याग /वैराग्य का वर्णन,क्रोधी व्यक्ति से शांति की बातें करना व्यर्थ है । कामी व्यक्ति यानी वासना से भरे व्यक्ति के समक्ष कभी भी भगवान की बातें नहीं करना चाहिए !!
पूर्व न्यायमंत्री राधेश्याम गुप्त,बमलहरी द्विवेदी,पूर्व प्रमुख बाबुन सिंह चंदेल एवं सनातन धर्म प्रचार मंच के सक्रिय सदस्य भोला प्रसाद मिश्र,बी पी पाण्डेय,राजकिशोर अग्निहोत्री,शोभा सिंह,राकेश तिवारी, आचार्य विमलाकांत तिवारी,डाक्टर उदय प्रताप सिंह,धनंजय द्विवेदी, जगदीश तिवारी,संतोष सिंह राजू,विवेक दीक्षित,पुत्तन बाजपेई,आशीष मिश्रा,अशोक कुमार,प्रेम शंकर मिश्र आदर्श मिश्रा,सुशीला मौर्य,सुरेश शुक्ला बाबा लक्ष्मण सहित मातृशक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का लाइव यूट्यूब चैनल धर्म पाठशाला में भी प्रसारण किया जा रहा है । श्री राम कथा समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन 26 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को कथा स्थल में किया जाएगा जिसमें सभी भक्त जन आमंत्रित है,यह जानकारी सनातन धर्म प्रचार मंच के मीडिया प्रभारी अजय सिंह चौहान द्वारा दी गई ।