
फतेहपुर । जनपद में विगत 11 वर्षो से लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउण्डेशन के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिह के नेतृतव में अखण्ड भारत के निर्माता ,भारत रत्न, स्वतन्त्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री,लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 149वीं जयन्ती के शुभ अवसर पर विगत वर्षों के भांति परम्परा गत राकेश सचान मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिलाध्यक्ष भा.ज.पा मुखलाल पाल एवं उदयलोधी जिला महामंत्री ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर पटेल नगर चौराहे से शुभारम्भ किये ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिह,आचार्य कमलेश योगी,बाबा रामसनेही,रामसिंह पटेल,महेन्द्र सिंह, कौशल, अरविन्द वर्मा इत्यादि सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे । दिनांक-24 अक्टूबर 2024 को पटेल की प्रतिमा स्थल पटेल नगर फतेहपुर से ‘सद्भावना अखण्ड सरदार पटेल विशाल रथ यात्रा प्रातः 09:00 बजे से वर्मा तिराहा,लोधीगंज मे उदय लोधी के नेतृत्व में थरियांव में जानकी देवी डिग्री कालेज थरियॉव के प्रबन्धक रामऔतार यादव ब्राम्हाणपुर,महिचा मंदिर,बी.डी.सी. ओमप्रकाश के नेतृत्व में खागा चेयरमैन गीता सिंह ,अन्नू कटियार,शिवचन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में त्रिलोचनपुर, निहालपुर, शिवपुर,इकौरा लल्लन सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में विजयीपुर मे सरौली ग्राम प्रधान अतुल सिंह एवं रोहित सिंह तोमर के नेतृत्व में गोदौरा,सधुवापुर अमित सिंह पटेल के नेतृत्व में तक्की पुर मे विवेक सिंह के नेतृत्व में कठरिया, गुरसण्डी संगमलाल व सुमित गुप्ता के नेतृत्व में गुरगौला में अरविन्द पटेल व कल्लू पटेल के नेतृत्व में, दरियामऊ में बी.डी.सी. राकेश सिह एवं कन्हैयालाल पटेल के नेतृत्व में, सरदार पटेल नगर चौराहा रक्षपालपुर में केवल सिंह,महेन्द्र सिंह प्रधान,धर्म सिंह के नेतृत्व में, कनपुरवा में अरविन्द पटेल व कल्लू पटेल के नेतृत्व में खखरेरू में पप्पू पटेल व रोहित विश्वकर्मा, खखरेरू अपना बाजार में सोहराब खान, शीबू, मोनू के नेतृत्व में, तौफीक रीतू पटेल के नेतृत्व में, लोहारपुर में रेखा तिवारी के नेतृत्व में शिवपुरी में रीतू पटेल, कुलदीप पटेल व कन्हैया पटेल के नेतृत्व में, भैरमपुर अखिलेश पटेल के नेतृत्व में, ऐमापुर दीनबन्धु पटेल व अनिल पटेल के नेतृत्व में, डेंडासई जितेन्द्र सिह व राकेश प्रधान के नेतृत्व में,लिहाई विवेक पटेल, रामप्रकाश सिंह, उदय भान के नेतृत्व में,बिरधौलपुर चन्दन सिंह के नेतृत्व में गलेरहा विवेक पटेल व मनोज पटेल के नेतृत्व में भूला सुरेन्द्र पटेल के नेतृत्व में,नगरूवा नागेन्द्र पटेल के नेतृत्व में,धाता कस्बा में धाता चयरमैन रेखा सरोज, विवेक पटेल,दीनबन्धु, चन्दन सिंह इत्यादि के नेतृत्व में हजारो लोगो ने जोरदार भव्य स्वागत कर श्रद्धान्जलि अर्पित किया ।