
– शहर वा कस्बों के बाहर सुरक्षित स्थानों में मानक को पूरा करते हुए ही लगेगी पटाखा दुकानें,अगर शहर कस्बों के अंदर पटाखा बेचते हुए मिले तो होगी कड़ी कार्यवाही
– त्योहारों के बाद समूचे जिले में चलेगा कड़ाई से अतिक्रमण अभियान
आपसी भाईचारे एवं प्रेम वा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं पर्व, त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
फतेहपुर । आज कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की गरिमामई उपस्थिति में आगामी पर्वों धनतेरस,दीपावली,भैयादूज,छठ पूजा आदि को लेकर जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई । जिसमें पर्वों को आपसी भाईचारे एवं प्रेम वा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने को लेकर रणनीति बनी । अधिकारयों ने आगामी पर्वों को लेकर शासन वा प्रशासन की गाइडलाइन लोगों को बताया और उसी के ही अनुरूप ही त्योहारों को बनाए जाने की बात कही ।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहाकि पटाखा की दुकानें संपूर्ण जिले में कस्बों से बाहर सुरक्षित स्थानों में एक ही स्थान में लगेंगीं । सभी दुकानें टीन शेड में ही रहेंगी,सुरक्षा के मनका को पूरा करेंगे । डीडीओ दुकानों के बीच में तीन मीटर की दूरी होगी अगर कोई भी व्यक्ति शहर के अंदर पटाखा बेचते हुए पाएं गए तो कड़ी कार्यवाही होगी ।
इस दौरान प्रमुख रूप से अपर जिला अधिकारी अवनीश त्रिपाठी, धीरेंद्र कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र,सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारीगण,सभी क्षेत्राधिकारीगण,समस्त थाना प्रभारी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल,शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, महामंत्री दीपक साहू,मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल,बजरंग दल के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, अमित शिवहरे,अभिनव यादव, अमित शरण बाबी सहित जिले भर से गणमान्य लोग मौजूद रहें ।