
फतेहपुर । कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में 01 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 अक्टूबर 2024 के मध्य दस्तक अभियान कि समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सम्बंधित विभागों द्वारा किये गये कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रस्तुत की गयी फीडबैक रिपोर्ट की जानकारी ली ।
उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए बनाये गये माइक्रोप्लान के अनुसार जिन सम्बंधित विभाग द्वारा कार्य नही किया गया पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि माइक्रोप्लान के अनुसार जिन विभागों के कार्य निर्धारित दिनांक में नही हुए हैं । उस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी का अगले महीने का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश सम्बंधित को दिये ।
उन्होंने कहा कि अभियान में शेष बचे दिनों में माइक्रो प्लान के अनुसार सम्बंधित विभाग कार्य करें । साथ ही मय फोटो के साथ प्रतिदिन की रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये एवं ब्लाक लेबल अधिकारियों का तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप बना कर प्रतिदिन की रिपोर्ट से अवगत कराएं । जिस विभाग द्वारा अपने कार्य की सायंकाल तक रिपोर्टिंग नही की गई है । जिसकी रिपोर्ट से भी अवगत कराये ।
उन्होंने कहा कि ऐसे रोग जो एक रोग ग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वास्थ्य व्यक्ति मे दूषित भोजन,जल के प्रयोग से तथा कीटों, जानवरो आदि के सम्पर्क मे आने से फैलते है । जिन्हे संचारी/संक्रामक रोग कहते है । यह विभिन्न रोग जनित कारको जैसे प्रोटोजोवा,कवक, जीवाणु, विषाणु इत्यादि के कारण होते है ।
मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ लोगों के लिए डोर टू डोर सर्वे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा के माध्यम से नागरिकों को जागरूक भी कराये । चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,नगर विकास,पंचायतीराज,आई0सी0डी0एस0,ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा,शिक्षा,दिव्यांगजन सशक्तीकरण,कृषि,पशुपालन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा अन्य सभी सबंधित विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में सवेदनशीलता के साथ कार्य करें ।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजीव नयन गिरी,जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।