
बिन्दकी/फतेहपुर । गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिलाओं समेत कुल तीन लोग झुलश गए आग लगने की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा ग्रामीणों ने शोर सुन तो काफी प्रयास कर आग को बुझाया झुलसे लोगों को एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में शनिवार की सुबह कमला देवी पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार के घर के किचन में गैस सिलेंडर में आग लग गई । आग लगने की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । गांव के लोगों ने शोर सुना तो मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया जा सका आग लगने की घटना में गृह स्वामिनी कमला देवी उम्र 34 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार के अलावा पड़ोसी प्रमोद कुमार उम्र 25 वर्ष तथा प्रमोद कुमार की मां घुरिया देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी राम सजीवन झुलस गए । सभी को एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया बताया जाता है कि कमला देवी एक दिन पहले ही शुक्रवार को गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा लेकर आई थी । उसने शनिवार की सुबह गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किया जब गैस चूल्हा नहीं जला तो पड़ोसी प्रमोद कुमार को गैस चूल्हा जलाने के लिए बुला लाई । प्रमोद कुमार के साथ उसकी मां घुरिया देवी भी पहुंच गई जैसे ही प्रमोद कुमार ने गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किया तो आग लग गई जिससे तीनों झुलस गए ।