
फतेहपुर । आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधी प्रशासन उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में आज शनिवार को पांच नमूने संग्रहित किये गए ।
वही चतनपुर बिन्दकी की हेमराज खोया निर्माण से खोए का नमूना, फरीदपुर चौराहे बिन्दकी स्थित अनवर अहमद से बेसन का नमूना, हुसैनगज से हेमा देवी से रसगुल्ला का नमूना व वही पर 20 किलो रसगुल्ला स्वस्थ के लिये हानिकारक होने के कारण मौके पर से ही नष्ट कराया गया । हुसैनगंज से ही संदीप गुप्ता की दुकान पर वनस्पति तेल का नमूना व हथगाव में बृजेश मिष्टान्न भंडार से बर्फी का नमूना लिया गया है । सभी नमूनों को जांच के खाद्य विशेषक प्रयोगशाला भेजा गया है । रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार यादव,सिद्धार्थ कुमार,धीरज दीक्षित,दिनेश चंद्र व पूजा गुप्ता रहे ।