
फतेहपुर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता माह के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजीव नयन गिरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० प्रभाकांत सिंह,जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ० शहाबुद्दीन,रेड क्रॉस अध्यक्ष डॉ० अनुराग श्रीवास्तव,डॉ० एन के सक्सेना को डॉ अभिषेक व डॉक्टर शिवम तिवारी द्वारा बैच पहनऻकर किया गया । कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता दीपाली द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पांच बार से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले 10 रक्तदानियों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा सम्मान किया गया । अधिकतम 40 बार रक्तदान करने के लिए गुरमीत सिंह वह लड़कियों में सर्वाधिक रक्तदान करने हेतु गुरप्रीत सिंह व खागा की साक्षी सिंह को सम्मानित किया गया । 20 बार रक्तदान करने हेतु प्रसून तिवारी,संदीप कुमार,प्रदीप पटेल, अजीत सिंह,राज वैभव, करण पटेल व मेडिकल कॉलेज के छात्र ऋतिक छाबड़ा को स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० अनुराग द्वारा सभी को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया तथा डॉक्टर अभिषेक द्वारा सभी रक्तदाताओं को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर जिला रक्त केंद्र की ओर से अशोक शुक्ला,बृज किशोर,पूजा तिवारी,नरेंद्र ,सुभाष मौर्य ,सुलभ, कौशल श्रीवास्तव व शशि प्रकाश उपस्थित रहे ।