
रिपोर्ट – मानव कुमार
अतर्रा/बांदा । मिशन शक्ति टीम अतर्रा द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 अभियान को सफल बनाने हेतु फेजदार का पुरवा प्राथमिक स्कूल अतर्रा जनपद बाँदा में गोष्ठी की गई ।
गोष्ठी में मौजूद बालिकाओं व बालको व टीचर्स से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी व सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों 112 ,181,1098,1076,102,108,1090 व हो रहे साइबर अपराधों के प्रति जागरूक व 1930 की जानकारी दी गई । मुख्यमंत्री मातृ वन्दना योजना ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,सामूहिक विवाह योजना रास्ट्रीय पोषण योजना व करसपेंडेंट बैंक सखी योजना के लाभ से अवगत कराया गया व बच्चों को गुड़ टच, बेड टच की जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
आयोजन की सफलता में थाना अतर्रा बांदा की महिला आरक्षी पूजा रावत आरक्षी पवन व आरक्षी राजेश्वर की महती भूमिका रही ।