
फतेहपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत 01 नवम्बर 2024 से प्रारम्भ होने वाली धान खरीद कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में संपन्न हुआ ।
उन्होंने समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक व धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को शासन द्वारा जारी ‘धान क्रय नीति’ के अनुसार पूर्ण पारदर्शी तरीके से धान खरीद करने के निर्देश दिये । जिससे विचलन की स्थिति उत्पन्न न हो तथा अधिक से अधिक किसान शासन की अति महत्वाकांक्षी न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना से लाभान्वित हो सकें ।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि धान विक्रय के लिए किसानों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है । इसके सत्यापन का कार्य यथाशीघ्र पूरा करा ले । धान क्रय केन्द्र प्रभाारियों को निर्देशित किया कि किसानों से विनम्र व्यवहार करते हुए धान क्रय नीति मे निर्दिष्ट व्यवस्थानुसार मानक के अनुरुप धान खरीद किए जाने के निर्देश दिये । ताकि किसानों को कोई असुविधा न होने पाये ।
उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र में बैनर,शुद्ध पेय जल,पर्याप्त बोरो की उपलब्धता,इलेक्ट्रॉनिक कांटा,डउस्टर, छलनी,नमी मापक यंत्र, छाया , तिरपाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक काँटों का सत्यापन शेष रह गया है ।जिसका बाँट माप विभाग द्वारा करा लिया जाय । जिसका प्रमाण पत्र केन्द्र में अवश्य रखे ।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि धान खरीद वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपद मे क्रय एजेन्सी खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 23, पी०सी०एफ० के 18, यू०पी०एस०एस० के 03,पी०सी०यू० के 05 व भारतीय खाद्य निगम के 03 सहित कुल 52 क्रय केन्द्र स्वीकृत हैं । धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 2300 प्रति कुन्टल है ।
धान विक्रय हेतु इच्छुक कृषक खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर 01 नवम्बर 2024 से अपनी सुविधानुसार निकटतम क्रय केन्द्र पर धान विक्रय कर सकते हैं साथ ही शासन द्वारा जारी धान क्रय नीति के अनुसार उपस्थित समस्त केन्द्र प्रभारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी ।
इस अवसर पर जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), समस्त उप जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता, विधिक बांट-माप विज्ञान विभाग के अधिकारी,मण्डी सचिव,प्रबन्धक लीड बैंक, समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक व धान क्रय केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे ।