फतेहपुर । नगर के शादीपुर खुर्द मोहल्ला निवासियों ने गाटा संख्या 66 शादीपुर खुर्द स्थित पक्की सड़क के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटाने हेतु लगातार विगत कई वर्षों से संघर्ष कर रहे है । इसी क्रम में आज जिलाधिकारी से मिलकर व ज्ञापन के जरिये अपनी समस्या से अवगत कराया ।
उनका कहना है कि भ्रष्ट्र नगर पालिका प्रशासन के चलते अतिक्रमा हटाने के बजाय और अधिक हो रहा है । इस संबंध में एक जनहित याचिका संख्या 27 फरवरी 2017 को योजित की गई थी जो उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सड़क का अतिक्रमण हटा कर सड़क के बीचो- बीच बजट का आभाव बताकर चौड़ी सड़क का निर्माण कर दोनों सिरों पर 15-15 फीट सड़क सुरक्षित छोड़ दी गई । कुछ दिनों उपरांत सड़क के उत्तरी दिशा पर नाला निर्माण कर दिया गया । परंतु दक्षिणी छोर पर पानी की सप्लाई लाइन होने के कारण नाला नहीं बनाया गया और 15 फीट सड़क खाली पड़ी रही । जिसे नगरपालिका के लापरवाही में मोहल्ले वासियों ने अपने-अपने घरों के आगे धीरे-धीरे इस खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर लिया और उसे पर शिकायतों के बावजूद प्रशासन मुक्त दर्शक बना है । पानी की सप्लाई लाइन के ऊपर घरों के सीवर टैंक आदि बना कर पक्का निर्माण कर लिया गया है । जिससे दूषित पानी का सप्लाई भी हो रहा है,इस पानी सप्लाई लाइन के ऊपर विवादित अतिक्रमण को हटाया जाना आवश्यक है । जनभावना व जनहित में दर्जन भर अतिक्रमणकारियों के अनधिकृत निर्माण को हटाकर न्याय किया जाना उचित होगा ।