
– श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
बिन्दकी/फतेहपुर । श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी एक प्राथमिक विद्यालय पहुंचे वहां पर नन्हे मुन्ने बच्चों से बात कर उन्हें खूब पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर उन्होंने 120 बच्चों को दीपावली के उपहार भी भेंट किया ।
मंगलवार को नगर के मोहल्ला पुरानी बिन्दकी स्थिति गांधी स्मारक प्राथमिक विद्यालय में श्री बालाजी सेवा न्यास बिन्दकी के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह पहुंचे । उन्होंने प्रधानाध्यापक अलका तिवारी से बातचीत किया और स्कूल की शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की और इस बात पर भी चर्चा किया कि और बेहतर शिक्षा व्यवस्था कैसे हो सकती है ।
उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यकता हो वह बताएं उसको उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा । पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नन्हे मुन्ने बच्चों से भी मुलाकात किया । उनसे संवाद किया और खूब पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर उन्होंने 120 बच्चों को दीपावली के उपहार भी भेंट किया ।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से वह समाज सेवा का काम कर रहे हैं वह सराहनीय कार्य है । अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेना चाहिए । ताकि एक अच्छे सामाजिक कार्य होते रहे । इस मौके पर रिंकू तिवारी प्रवीण दीक्षित अंशुल गुप्ता व आकाश गौतम आदि मौजूद रहे ।