
कानपुर । थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मामूली विवाद में दबंगो ने पैसा लेकर घर जा रहे युवक से पैसा व मोबाइल छीनने के बाद सड़क पर जमकर पिटाई कर दी । घटना को अंजाम देने के बाद सभी दबंग मौके से फरार हो गए । इलाज के बाद सोमवार को सुबह महाराजपुर थाने पहुंचे पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की । जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई ।
जानकारी के मुताबिक सरसौल कस्बा निवासी मनीष पुत्र राम प्रसाद दिवाकर 19 तारीख को बस से फतेहपुर से सरसौल आ रहा था । तभी किराए को लेकर बस कंडक्टर से बहस हो गई । बस में मौजूद एक युवक ने गाली-गलौज की । जिसका उसने विरोध किया तभी बस में मौजूद ने फोन करके अन्य साथियों को बुला लिया । और सभी लोगों ने मिलकर उसे लात घूसों व लोहे की रॉड से पिटाई कर दी और जेब में पड़े पांच हजार रुपये व मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गए । वही पीड़ित ने बताया कि घटना के दो सप्ताह हो गए लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की ।