
फतेहपुर । थरियांव क्षेत्र के बिलंदा पूर्वी बाईपास पर अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दिया । घटना में बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । मौके पर पहुंची हसवा चौकी पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
मिली जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के बेती सादात गांव निवासी रामआसरे पुत्र राम प्रसाद जिनकी मानसिक अवस्था ठीक नही थी,वे अपने घर से बिना किसी को जानकारी दिये बिलंदा पूर्वी बाईपास पर पहुंच गया और हाईवे क्रॉस करने लगा तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हसवा चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है ।