
बिन्दकी/फतेहपुर । कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को अवैध शराब निष्कर्षण व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बिन्दकी पुलिस टीम द्वारा ग्राम कंचनपुर में दबिश देकर अवैध शराब निष्कर्षण करते हुये एक अभियुक्त अरविन्द कंजड पुत्र छोटई निवासी ग्राम कंचनपुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर उम्र करीब 38 वर्ष को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से 200 लीटर लहन मौके पर बरामद कर नष्ट किया व 100 ली0 अवैध कच्ची नाजायज शराब मय उपकरण व दो शराब भट्टियाँ को भी बरामद किया गया है । जिस पर कार्यवाही करते हुए धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी खजुहा, उ0 नि0 विधान सोनकर, हे0 का0 दयाराम, का0 मनोज कुशवाहा, म0का0 प्रतिमा रहे ।