
फतेहपुर । आज वृहस्पतिवार को जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल में पं० जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । बाल दिवस के अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता, आर्ट एक्स्पो, खाने-पीने के स्टॉल,टैलेन्ट हण्ट,वॉल पेन्टिंग एवं एडवेन्चर कैम्प का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,विशेष अतिथि महर्षि विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी,विवेक आनन्द गुप्त एवं प्रधानाचार्या डॉ० प्रियंका गुप्ता ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्जवलन किया । तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं शुभारम्भ रंग विरंगे गुब्बारे उड़ा कर शुभारम्भ किया । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी । जिसे देख कर उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक ,प्रधानाचार्य महर्षि विद्या मन्दिर , शिक्षक,शिक्षिका एवं अभिभावक मन्त्रमुग्ध होकर खूब तालियाँ बजाई, जिससे विद्यालय प्रांगण गूंज उठा ।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा लगाये गये आर्ट एक्सपो का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्टाल लगाये थे । अवलोकन करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों द्वारा बनायी गयी सेल्फी प्वाइन्ट में फोटो सूट करवाया तथा शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल लगाये गये । जिनमें चॉट -पापड़ी, मुरमुरा, मोमोज, गोलगप्पे लगाया गया था ।
वहीं उपस्थित छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि पं० जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को हुआ था और उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है । बाल दिवस सर्वप्रथम 5 नवम्बर 1948 को पुष्प दिवस के रूप में मनाया गया था । उनकी विरासत और बच्चों के अधिकारों व शिक्षा के लिए उनकी वकालत का सम्मान करने के लिए उनके जन्मदिन को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया ।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० प्रियंका गुप्ता ने आये हुये आगन्तुकों को सम्मान स्वरूप शॉल एवं मोमेन्टों भेंट कर किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कार्यम सफलता हेतु सभी छात्र-छात्राओं,शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद दिया । साथ ही साथ विद्यालय के प्रबन्धक नीतीश कुमार ने चाचा नेहरू को यादकर उनके दिये विचारों एवं मार्गदर्शन पर चलने के लिये प्रेरित किया तथा छात्र -छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिका एवं समस्त कर्मचारियों को बाल दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं ।
इस अवसर पर विद्यालय के सीनियर कोआर्डीनेटर मनोराजन प्रसाद, अविनाश कुमार, विनीता सिंह, शालिनी अग्रहरि एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा ।