
फतेहपुर । शहर के अशोक नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है । भागवत कथा के आयोजको में अनामिका शुक्ला पत्नी अमित शुक्ला एडवोकेट दिल्ली उच्च न्यायालय ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा 15 नवंबर शुक्रवार से 22 नवंबर बुधवार प्रतिदिन 2:00 बजे शाम से 7:00 बजे तक कथावाचक परम पूज्य पंडित डॉक्टर विद्या सागर शुक्ला के द्वारा अमृतमयी कथा का श्रवण किया जाएगा । आज 15 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे शाह रोड पुलिया के पास से 101 महिलाओं द्वारा अपने सर पर नारियल और कलश लेकर पंडित डॉक्टर विद्यासागर शुक्ला के साथ गाजे बाजे और रथ के साथ कलश यात्रा राधा नगर चौराहा होते हुए धान मिल पहुंची । धान मिल पहुंचने पर आचार्य द्वारा शाम 2:00 बजे से अमृतमयी कथा का शुभारंभ किया गया और 22 नवंबर को समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है । इस मौके पर अतुल तिवारी,मयंक सिंह,विकास,राहुल,रवि कुमार सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे ।