
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 04 लोकेटर को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से 02 गाडियों को खनिज अधि0 एवं एम0वी0एक्ट के तहत सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में आसिस कुमार सोनकर पुत्र छोटे लाल निवासी असनी थाना हुसैनगंज फतेहपुर,मिथुन सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी चाँदपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर,अखिलेश सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी अम्बरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली,कपिल देव तिवारी पुत्र आशानारायण तिवारी निवासी गैगांसे थाना सरैनी जनपद बरेली को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वील पुलिस टीम में ख0नि0 श्री दीपेन्द्र कुमार राज भर मय टीम उ0नि0 धीरज जायसवाल थाना कोतवाली , हे0का0 नगेन्द्र प्रताप सिंह ,का0 अखिलेश कुमार उपस्थित रहे ।