
बिन्दकी/फतेहपुर । सुबह घर के समीप कूड़ा फेंकने गई किशोरी को सांप ने काट लिया इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सैमसी गांव में सोमवार की सुबह लगभग 7:00 बजे शिवानी देवी उम्र 14 वर्ष पुत्री बादामा प्रसाद घर के समीप कूड़ा फेंकने गई थी तभी उसके एक पैर में सांप ने काट लिया । सांप के काटने के बाद किशोरी की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया । किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने किशोरी की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया ।