
फतेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के गुधरौली गाँव में आज रात छप्पर चोरी का अजब गजब मामला सामने आया है । चोर घर के बाहर लगे छप्पर को चुरा ले गए ।
मिली जानकारी के अनुसार आज रात पूजा पत्नी अतर निवासी गुधरौली के घर के बाहर छप्पर छाया हुआ था उसे अज्ञात चोर चुरा ले गए ।
गृह स्वामिनी पूजा ने बताया कि उसके घर के बाहर छप्पर छाया हुआ था जिसे कोई चुरा ले गया । छप्पर में लगे लोहे के पाइप भी साथ ले गए । चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाना औंग आई थी । लेकिन थाना प्रभारी निरीक्षक नहीं मिले । जिससे वह फिर रिपोर्ट लिखाने आएगी । पूजा को आशंका है कि छप्पर की चोरी पडोसियो ने ही की होगी ।