
कानपुर । थाना महाराजपुर क्षेत्र कस्बा सरसौल स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की का ग्रिल काट कर चोर अंदर घुसे थे । चोरों ने बैंक के कैशियर कैश काउंटर तोड़ने का प्रयास किया गया । मंगलवार को बैंक खुलने के बाद घटना के बारे में पता चला । बैंक मैनेजर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई जिसमें पता चला कि कुछ भी चोरी नहीं हुआ । हालांकि पुलिस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल में बड़ौदा यूपी बैंक है । बड़ौदा यूपी बैंक के कार्यवाहक बैंक मैनेजर ने बताया कि सोमवार की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा बैंक में लगी लोहे की ग्रिल काट कर बैंक में अंदर घुसे थे । इसके बाद कैशियर कैश काउंटर तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया ।
वहीं सरसौल स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है । जिससे घटना का खुलासा किया जा सके । वहीं महाराजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
वहीं इस सम्बन्ध में महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची । मामले की छानबीन कर रही है । चोरी असफल प्रतीत हो रहा है । अब तक बैंक ने किसी क्षति की जानकारी नहीं दी है । प्रथमदृष्टया जांच में चोर बैंक की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर प्रवेश किया है । पुलिस व फोरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।