
फतेहपुर । बिन्दकी में मंगलवार को कादम्बरी पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार एवं शिक्षिका सीमा मिश्रा के द्वारा आयोजित साहित्य चिंतन संगोष्ठी का आयोजन बिन्दकी में किया गया । चिंतन संगोष्ठी में विषय – ‘समाज में साहित्यकारों की भूमिका’ को प्रतिपादित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार संजय द्विवेदी महामंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद के कोंकण प्रांत, को सादर सौंपी गई ।
कार्यक्रम का संचालन सीमा मिश्रा ने किया । कार्यक्रम में साहित्यकार अरुण द्विवेदी,साहित्यकार एवं भारतवर्ष युवा संकाय के अध्यक्ष गौरव सिंह ‘अबोध’,वरिष्ठ चिंतक राकेश सोनी,साहित्यकार राजकुमार गुप्त ‘नलिन, साहित्यकार महेशचन्द्र त्रिपाठी,वरिष्ठ चिंतक सूरजबली विश्व कर्मा ने विषय पर कल्याणकारी चिंतन प्रस्तुत किया ।
तत्पश्चात् कवियों द्वारा एक एक काव्य रचना प्रस्तुति प्रदान की गई । तदनन्तर सभी साहित्यकारों ने अपनी अपनी काव्य कृतियाँ परस्पर स स्नेह भेंटस्वरूप प्रदान कीं । कार्यक्रम के समापन में शिवाजी लिटिल एंजिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ब्रजेश मिश्र ने सभी अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम में प्रोत्साहन एवं अनुमोदन हेतु राजेश दीक्षित,राजकुमार सोनी,श्यामकेश शुक्ला, अमन द्विवेदी आदि उपस्थित रहे ।