
फतेहपुर । यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली आज लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पनी एवं विपिन राज कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओ के द्वारा निकाली गई ।
जिला अपराध निरोधक समिति के तत्वाधान में आज यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हेल मेट लगाकर ही गाड़ी चलाएं चार पहिए के वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, यातायात नियमों के पालन करने संबंधी स्लोगन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया । जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया ।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार दुबे ने यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को जागरूक होना बहुत जरूरी है तभी किसी भी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है । इस दौरान मुख्य रूप से जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण,समाज सेवी अशोक तपस्वी,शहर कोतवाल तारकेश्वर राय, यातायात प्रभारी लाल सविता,मुराईन टोला चौकी इंचार्ज अनुज यादव नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल, विनोद गुप्ता, आशीष अग्रहरी, आनंद कुमार,पवन कुमार,संजय गुप्ता,आनंद प्रकाश आशीष मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, अब्दुल कुद्दुस,रवि कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण मौजूद रहे ।