
बिन्दकी/फतेहपुर । खेत में पानी लगाने गए किसान को ठंड लग गई जिसके चलते वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गया । गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन स्वास्थ्य में मामूली लाभ देखने के बाद परिजन जिला अस्पताल न ले जाकर अपने घर ले गए । जहां पर रात में मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव में रात को खेत में पानी लगाने गए किसान अनिल सिंह उर्फ सजनू सिंह उम्र लगभग 42 वर्ष को ठंड लग गई । जिससे वह खेत में ही बेहोश हो गया । किसान को गंभीर हालत में गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया । लेकिन हालत में थोड़ा सुधार देखा परिजन वापस घर ले गए । जहा पर रात को मौत हो गई। किसान की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया । मृतक किसान के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे मामले की सूचना पुलिस को दिया । पुलिस बहरौली गांव पहुंची और मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।