
बिन्दकी/फतेहपुर । विकास खंड खजुहा बाल विकास परियोजना में कार्यरत मुख्य सेविका सुमन जनपद में उनतीस साल 6 माह का कार्यकाल पूर्ण कर अपने पद से तीस नवंबर दो हजार चौबीस को सेवा निवृत्ति हो गई ।
इस मौके पर मुख्य सेविका की दो पुत्रियां शालिनी व शिखा सिंह, भी मौजूद रही । सहित सुपर वाइजर व समूह की कार्यकत्रियों ने अश्रुपूर्ण भाव भीनी विदाई दी ।
खजुहा ब्लाक स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में शनिवार सुबह ग्यारह बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यालय के वरिष्ठ बाबू राकेश वर्मा के नेतृत्व में सारी व्यवस्थाएं की गई । खण्ड विकास अधिकारी रत्नाकर त्रिपाठी ने इस मौके पर मैडम की कार्यशैली को सराहनीय बताते हुए पद से कार्यमुक्त होने के मौके पर अपने बीच से सेविका सुमन के जाने से दुखद एहसास की अनुभूति प्रकट की ।
समूह की एक दर्जन से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं समूह कार्य कत्रियों ने मुख्य सेविका की कार्य शैली की सराहना करते हुए फफक फफक कर रो पड़ी । विभागीय सुपरवाइजरों की उपस्थिति बरकरार रही । वही सुपरवाइजर प्रतिभा कार्य की सराहना करते हुए उनके बताए गए सत्यमार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए रो पड़ी ।
इस मौके पर सीडीपीओ खजुहा लालमनि,सुरजीत सिंह मलवा,अर्जुन सिंह देवमई,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,नागेंद्र उत्तम सहित समूह की एक सैकड़ा से अधिक कार्यकत्रियां मौजूद रही ।