
उज्जैन । महिदपुर में जिले के प्रभारी मंत्री के स्वागत के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान के साथ मारपीट हो गई । इससे वहां हंगामा मच गया और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए । प्रभारी मंत्री और सांसद ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मामले में पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल व सांसद अनिल फिरोजिया का दौरा
जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल व सांसद अनिल फिरोजिया शुक्रवार को महिदपुर के ग्राम नारायणा में स्वास्थ्य केंद्र और खोरिया सुमरा में ग्रिड के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे इस दौरान उनके स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए गए थे । नारायणा रोड पर गौरिक दूध डेयरी के बाहर संचालक सुभाष ठाकुर ने स्वागत कार्यक्रम रखा था ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को नहीं किया आमंत्रित
बताया जा रहा है कि इसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान को आमंत्रित नहीं किया गया था । चौहान जबरन मंच पर चढ़ गए । मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, प्रताप सिंह आर्य सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
पूर्व विधायक की पिटाई
स्वागत के बाद सांसद फिरोजिया व चौहान मंच से उतरे । तभी वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने चौहान की पिटाई कर दी । इससे वहां हंगामा मच गया । मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट कर रहे युवकों से पूर्व विधायक को बचाया । इसके बाद भी दोनों पक्ष से जुड़े कार्यकर्ता डंडे लेकर आमने सामने हो गए थे । मंत्री टेटवाल व सांसद फिरोजिया ने हस्तक्षेप किया तब जाकर मामला शांत हुआ । मामले में पुलिस ने सुभाष पुत्र भागीरथ ठाकुर निवासी महिदपुर,श्यामसिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी तारोट,सुनील पुत्र अर्जुन निवासी झारड़ा सहित 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।
कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहने पर विवाद हुआ
मंच पर मौजूद एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूर्व विधायक कुछ कार्यकर्ताओं से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे । इससे कार्यकर्ताओं को गुस्सा आ गया और उन्होंने पूर्व विधायक को पीट दिया ।
चौहान का महिदपुर में है काफी विरोध
बहादुर सिंह चौहान अपने कार्यकाल के समय से ही विवादों में रहे हैं । उन पर पूर्व में कई स्थानीय नेता द्वेषतापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा चुके हैं । इसके चलते महिदपुर में चौहान का काफी विरोध है । शुक्रवार को हुई घटना को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है ।