
– मऊगंज की तहसील नईगढ़ी के थाना सोनवर्षा की पोस्ट हकरिया में ऐसा मामला प्रकाश में आया है । जहां सरपंच की शिकायत के बाद आरोपितों की धड़पकड़ के लिए जाल बुना गया ।
रीवा/मऊगंज । हकरिया पंचायत में कराए गए निर्माण कार्य की सीसी जारी करने के लिए रिश्वत लेते हुए सचिव टीकम प्रसाद पांडे एवं उपयंत्री भोला प्रसाद पटेल को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है । लोकायुक्त पुलिस रीवा से शिकायत कोई और नहीं बल्कि ग्राम पंचायत के सरपंच तरुण शुक्ल ने की थी ।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध
लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कार्यवाही पूरी होने के बाद सरपंच सहित उप यंत्री को जमानत पर रिहा कर दिया है । कार्रवाई नईगढ़ी तहसील कार्यालय के सामने की गई है ।
ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य की सीसी जारी करने के ऐवज में मांगे रुपये
लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों आवेदक सरपंच तरुण शुक्ला पिता निर्भय प्रसाद शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम हकरिया पोस्ट सोनवर्षा थाना एवं तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्य की सीसी जारी करने के ऐवज में ग्राम पंचायत के सचिव एवं उप यांत्रिक ने रिश्वत मांग की जा रही है ।
जांच कराई जाने पर शिकायत सही पाई गई
शिकायत की जांच कराई जाने पर शिकायत प्रमाणित पाई गई । जिस पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया गया । शुक्रवार की देर शाम उक्त कार्रवाई की गई है ।
12 सदस्यीय टीम कार्रवाई के दौरान रहे शामिल
कार्रवाई में भोला प्रसाद पटेल उपयंत्री ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नईगढ़ी जिला मऊगंज एवं टीकम प्रसाद पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नईगढ़ी जिला मऊगंज को आरोपी बनाया गया है । कार्रवाई करने वाली टीम में प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रहे ।