
कानपुर । थाना नरवल क्षेत्र के कुड़गांव में तीन भैंस चोरी का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है ।
जानकारी के मुताबिक पाली चौकी क्षेत्र के कुड़गांव निवासी बब्लू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर की रात घर के बाहर उसकी भैंसे बंधी थी । सुबह देखा गया कि भैंसे नहीं थी आसपास जानकारी की गई पर पता नहीं चल सका । पीड़ित इसके बाद नरवल थाने पहुंच कर मामले की पुलिस से शिकायत की । लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । जिसके बाद वह एसीपी चकेरी से न्याय की गुहार लगाई । एसीपी के आदेश के बाद नरवल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई । पीड़ित किसान ने बताया कि चोरी की गई भैसों की कीमत लगभग साढ़े चार की है । नरवल पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव निवासी गोपी प्रजापति के खिलाफ भैंस चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है ।