
– भाजपा विधायक ने आरोपी से वार्ता कर भुगतान कराने का दिया आश्वासन
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कस्बे में धान खरीद का करोड़ों रुपए गमन करने के मामले में रविवार को पीड़ितों तथा व्यापारियों ने सुबह से धान खरीद बंद कर हड़ताल कर दी । मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक मंडी समिति पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों की समस्या सुनकर सुलझाने का प्रयास किया उनके साथ तहसीलदार भी मौजूद रहे और व्यापारियों के सामने आरोपी से बात कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया ।
बताते चलें कि बिन्दकी कस्बे के कुंवरपुर रोड में महादेव गार्डन के सामने स्थित गरिमा ट्रेडर्स आढ़त में काफी मात्रा में धान की खरीद की गई थी । धान खरीदने के बाद बाहर धान को बेच दिया गया । लेकिन जिन लोगों ने धान बेचा था उनका करोड़ों रूपया नहीं दिया गया और खरीददार आढ़त में ताला बंद कर भाग निकले ।
इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस शनिवार की देर शाम को आरोपी रमेश चंद्र पटेल उर्फ छोटे साझेदार उमेश गुप्ता मुनीम रवि त्रिपाठी तथा जिस जमीन में गरिमा ट्रेडर्स खुली है । उस भूमि के स्वामी दिनेश चंद गांधी के खिलाफ करोड़ों रुपए के गमन का मुकदमा दर्ज कराया था । इसी मामले को लेकर रविवार की सुबह से ही पीड़ितों तथा स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी का माहौल छा गया । व्यापारी नेताओं के नेतृत्व में धान खरीद बंद कर दी गई और हड़ताल शुरू कर दी गई ।
व्यापारी नेता शिवम गुप्ता,गौरव गुप्ता उर्फ रवि,आनंद गुप्ता,जोगिंदर सिंह,डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्ता,भूपेंद्र उमराव तथा अभिलाभ गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक पीड़ितों का पैसा वापस नहीं कराया जाएगा तब तक धान खरीद नहीं की जाएगी । वही इस मामले में पीड़ित अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है । लेकिन उन्हें कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ सभी का पैसा वापस कराया जाए तभी हड़ताल समाप्त होगी ।
इस मौके पर पीड़ित कमलेश रामचंद्र प्रभात कुमार पांडे संतोष गुप्ता कुलदीप साहू संजय यादव शैलेंद्र राम सिंह रामगुलाम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे । रविवार को मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी तहसीलदार अचलेश सिंह के साथ मंडी समिति पर कर पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों से बातचीत किया काफी देर तक मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया । व्यापारी इस बात पर अड़े रहे की मुख्य आरोपी रमेश चंद्र पटेल उर्फ छोटे को सामने लाया जाए । इस पर विधायक जयकुमार सिंह स्थानीय व्यापारियों तथा पीड़ित व्यापारियों के साथ कोतवाली पहुंचे और पहले से हिरासत में लिए गए रमेश चंद पटेल उर्फ छोटे से बात की गई । काफी देर बातचीत के बाद मामला कुछ सुलझता नजर आया । इस मामले में मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति बिन्दकी के अध्यक्ष शिवम गुप्ता ने बताया कि शाम को हड़ताल समाप्त कर दी गई है । रमेश चंद पटेल उर्फ छोटे ने जल्द पैसा देने का वादा किया है ।