
World News Headlines । 60 भारतीय यात्री रविवार को 24 घंटे से ज्यादा समय तक कुवैत के एयरपोर्ट पर फंसे रहे । ये सभी मुंबई से इंग्लैंड के मैनचेस्टर जा रहे थे ।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इन यात्रियों ने गल्फ एयर पर आरोप लगाया है कि उन्हें इतने लंबे समय तक खाना-पानी, आवास के बिना रखा गया । भारतीय यात्रियों ने गल्फ एयर पर घटना के दौरान पक्षपात के आरोप भी लगाए ।
यात्रियों ने कहा कि घटना के दौरान सिर्फ UK, यूरोपियन यूनियन और US के यात्रियों को ही रहने और खाने के लिए सहायता दी गई । जबकि भारतीय, पाकिस्तान और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के लोगों को कोई सहायता मुहैया नहीं कराई गई ।
दरअसल, गल्फ एयर की फ्लाइट के इंजन में रविवार को अचानक खराबी आ गई थी । जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट करके कुवैत एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई । इसे ठीक होने में 24 घंटे से ज्यादा लग गए ।