
फतेहपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 24वीं ई–नीलामी के अंतर्गत ग्राम अढैया, थराँव ओराहा परवेजपुर मु तहसील खागा फतेहपुर की शत्रु संपत्तियों को आनलाइन इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग के द्वारा विक्रय किये जाने हेतु “जैसा है जहाँ है,और जैसा है जो है और जो कुछ है” के आधार पर एम.एस.टी.सी. पोर्टल पर निविदा आमंत्रण हेतु अपलोड किया गया है । निविदा पोर्टल पर सबंधित शर्ते व नियम प्रदर्शित है । जिसकी नीलामी 03 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11:00 से प्रारम्भ होकर सांय 04 बजे तक होगी । उक्त ई–नीलामी में इच्छुक नागरिक निर्धारित तिथि व समय में प्रतिभाग कर लाभ ले सकते है ।