
फतेहपुर । जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बलीपुर मजरे फतेहनगर करसूमा विकास खंड बहुआ में क्षेत्र प्रभारी शब्बीर हुसेन द्वारा कृषक देवा नन्द एवं जगदीश पाल के प्रक्षेत्र का स्थलीय सत्यापन किया गया ।
मौके पर कृषक उपस्थित रहें कृषक जगदीश पाल के प्रक्षेत्र पर टमाटर व कृषक देवा नन्द के प्रक्षेत्र पर केला की फसल लगी हुई पायी गयी ।
श्री हुसेन, क्षे० प्र० द्वारा कृषक को सिचाई सयंत्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि केला व टमाटर की फसल में ड्रिप सिचाई के द्वारा पानी एवं उर्वरक में बचत की जा सकती एवं साथ ही उत्पादन में सवा से डेढ़ गुना वृद्धि प्राप्त की जा सकती है । जो कृषकों की आय दोगुनी करने में सहायक होगी ।
क्षेत्र प्रभारी द्वारा उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित औद्यानिक विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत बागवानी (आम,अमरूद, नीबू व पपीता) की बागवानी में 40 प्रतिशत अनुदान कृषकों को देय है टिश्यू कल्चर केला की फसल में प्रति हे० धनराशि रू0 30738/- का अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है । संकर शाकभाजी (शिमला मिर्च,टमाटर,फूलगोभी,पत्तागोभी,कदूवर्गीय आदि) एवं मसाला (प्याज ,लहसुन व मसाला मिर्च) की खेती करने वाले कृषकों को विभाग द्वारा इम्पैनल्ड फर्मों द्वारा उन्नत प्रजाति के बीज उपलब्ध कराये जाते है ।
विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं० 138-139 में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खण्ड देवमई एवं मलवा के मो० सं० 9919779564, विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मो० सं० 9450261275,विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मो० सं० 9140136988,विकास खण्ड तेलियानी,हथगांव एवं ऐराया के मो०सं० 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो०सं० 8756291705 एवं विकास खण्ड हस्वा एवं भिटौरा के मो० नं० 7652088495 पर प्राप्त कर सकते है ।