
फतेहपुर । कस्बा अमौली के 153वें मेले का आगाज 15 दिसम्बर को होना सुनिश्चित हुआ है । जहां दूरदराज से आए मेला देखने वालों व दुकानदारों के लिए शौचालय की व्यवस्था हर बार की तरह जनप्रतिनिधियों व ग्राम सभा के जिम्मेदारों के द्वारा किए गए वादे इस बार फिर फेल हो गए । कई किसानों ने बताया कि मेला मैदान से जुड़े हमारे खेतों में एक महीने के मेले में दुकानदारों द्वारा की गई शौच क्रिया से फसले पूरी तरह तहस नहस हो जाती है तथा गंदगी से रास्ते भी पूर्णतया खराब हो जाते हैं जिससे खेतों में आने जाने में समस्या आती है ।
वहीं लोगों ने बताया कि हजारों दुकानदारों के पीने के पानी के लिए मैदान में ही एक हैंड पाइप है । जहां से लोग किसी तरह से पीने के पानी की व्यवस्था कर पाते हैं । मेला का उद्घाटन करने आए जनप्रतिनिधियों द्वारा हर वर्ष किए गए वादे में हर बार पीने का पानी व शौचालय का जिक्र किया जाता है लेकिन पिछले वर्षों की भांति इस बार भी उनके वादे फेल नजर आ रहे हैं । महीने भर के मेले में लाखों की संख्या में दूर दराज से आए मेला देखने वालों को इस वर्ष भी इन समस्याओं से जूझना पड़ सकता है ।
इस दौरान मेला कमेटी प्रबंधक जगत त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से कहा था कि शौचालय व पेयजल का प्रस्ताव बनाकर दे जो वर्तमान विधायक को दिया जा सके । लेकिन प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अभी तक नहीं दिया गया ।