
बिन्दकी/फतेहपुर । परख परीक्षा 2024 पीएमश्री श्री सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिन्दकी में प्रधानाचार्या डॉ. अल्का गौड़ के निर्देशन में सकुशल संपन्न हुई । विद्यालय में परख परीक्षा 2024 प्रवक्ता सुश्री रीना मल्होत्रा,सी.बी.एस.सी. बोर्ड द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त ललित कुमार महर्षि विद्यालय मंदिर फतेहपुर से एवं एफ.आई. विनय कुमार की उपस्थिति में सम्पूर्ण पारदर्शिता के साथ नक़ल विहीन कराई गई । परख परीक्षा 2024 के अंतर्गत विद्यालय में कक्षा IX की कुल छात्राओं से सैंपलिंग विधि द्वारा चयनित 30 छात्राओं की परीक्षा हुई । परीक्षा अवधि 02 घंटे में हिंदी, अंग्रेजी भाषा, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए । छात्राओं ने पूरे जोश के साथ परख परीक्षा 2024 में सक्रिय सहभागिता की ।