
फतेहपुर । अमिताभ कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 के अन्तर्गत विकसित भारत यंग लीडर डायलाग विजन के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजन के संबंध में 15- 29 आयु वर्ग के युवाओं को प्रधानमंत्री से संवाद करने के अवसर के संबंध में चार चरणों की प्रतियोगिता का आयोजन माय भारत पोर्टल पर किया जा रहा है । जिसमें प्रथम चरण में 10 दिसम्बर 2024 तक विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता लिंक http://quiz2.mygov.in/ पर उपलब्ध है ।
द्वितीय चरण में 15 दिसम्बर 2024 तक विकसित भारत पर 1000 शब्दों की निबंध प्रतियोगिता माय भारत पोर्टल पर एवं तृतीय चरण में 26 दिसम्बर 2024 तक विकसित भारत आइडिया की प्रस्तुति देकर अंतिम रूप से राज्य स्तर पर 1500 युवा अंतिम रूप से चयनित होंगें जो कि 11 से 12 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा ।
उक्त के अतिरिक्त प्रत्येक चरण के विजेता को एक लाख रूपये तक का नकद पुरस्कार एवं प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। किसी भी अतिरिक्त जानकारी हेतु http://mybharat.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है । उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं स्कूल-कालेजों में अध्ययनरत युवाओं द्वारा माय भारत पोर्टल पर लागिन होकर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा सकता है ।