
फतेहपुर । भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नगर के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल चित्रांश नगर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक सद्भाव विभाग द्वारा सामाजिक सद्भाव गोष्ठी आयोजित की गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख संजय कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मुख्य अतिथि जिया लाल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंबेडकरवादी चिंतक जियालाल जी ने अंबेडकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा भारतीय संविधान के निर्माण में उनके अप्रतिम योगदान को याद किया । मुख्य वक्ता सामाजिक सद्भाव के विभाग प्रमुख डॉक्टर राम भक्त वर्मा ने भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें प्रखरतम राष्ट्रभक्त बताया । बाबा साहब के संविधान में उल्लिखित बंधुत्व शब्द की व्याख्या करते हुए उनको सामाजिक सद्भाव का अप्रतिम योद्धा कहा । उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने हिंदू समाज की कुरीतियों को समाप्त करने के लिए संघर्ष किया और एक आदर्श हिंदू समाज की स्थापना के लिए सतत प्रयास रत रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन लाल जी श्रीवास्तव ने किया । मोहनलाल पासवान,राम रतन,संजय श्रीवास्तव,अरुण,बिंदेश्वर पांडे, राकेश श्रीवास्तव,धीरज राठौर,कुलदीप सिंह भदौरिया,सतीश द्विवेदी, डॉक्टर पद्मालया दास चौधरी,श्यामलाल,दिनेश श्रीवास्तव,राम नारायण आचार्य, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।