
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूपी ग्रामीण बैंक बडौदा शकूराबाद शाखा में शुक्रवार की देर रात लगभग 1 बजे अज्ञात चोरों ने पीछे के दीवाल काट कर सेंध लगाने का असफल प्रयास किया । इसके बाद में मेंन शटर के दो ताले गैस कटर से काटे दिए और बैंक अंदर घुसे । इसके बाद अंदर लगा एक और ताला काटकर बैंक में घुस गए । अपने बचाव के लिए बैंक में लगे सायरन का तार भी काट दिया ।
बैंक के अंदर रखी हुई लोन के काजगो की अलमारी को भी गैस कटर से काटने का असफ़ल प्रयास किया । जब घटना की भनक पडोसी को लगी तो उसने तत्काल 100 नम्बर पर सूचना दी । देर रात सूचना पर बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुँची । इसके बाद बैंक स्टॉप भी पहुँचा ।
बैंक मैनेजर सुभम अवस्थी ने बताया कि ताला काटकर चोरी का असफल प्रयास किया गया है । सायरन का तार काटा गया है । बैंक में कैशियर विक्रान्त सचान व चपरासी चंद्रभान कार्यरत है । वही थाना प्रभारी बकेवर संगीता सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है । जब चोर पकड़े जायेंगें । फोरेंसिक टीम ने भी आवश्यक साक्ष्य जुटाए है ।