
फतेहपुर । जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को पेयजल का पानी उपलब्ध कराये जाने के लिये योजना चल रही है । जिसमें बड़े पैमाने पर भारी मात्रा में भ्रष्टाचार व अनियमिततायें की जा रही है । जनपद में जो भी कार्य गाँव में हो रहे है उनके कार्य का ठेका जो ठेकेदारों को रिकार्ड में दिया गया है । उनके द्वारा मौके पर कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है और उनके द्वारा छोटे-छोटे पेटी कांट्रेक्टरों को कार्य देकर स्टीमेट/एम०बी० के अनुसार मौके पर कार्य नहीं कराया जा रहा है । जो भी कार्य कराया जा रहा है उसमें लगाये जा रहे पाइप व पक्के निर्माण की सामग्री गुणवत्ताविहीन है मानक के अनुसार खुदाई करके पाइपलाइन नही डाली जा रही है और टकियों का निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों से जुडे हुये जो मजरे हैं ।उनमें बड़े घरों की ऊँचाई के अनुसार पाइप लाइन नहीं डाली जाती है । जिससे जनपद के तमाम मजरे पेयजल से वंचित हो रहे है और जबकि जल जीवन मिशन दिशा निर्देश में एस०डब्लू०एस०एम० में शीर्ष समिति और कार्यकारी समिति का प्राविधान है ।
शीर्ष समिति की आध्यक्षता प्रदेश के मुख्य सचिव करते है । जिसमें पी०एच०ई०/ग्रामीण जलापूर्ति,ग्रामीण विकास (आर०डी०),पचायतराज (पी०आर०), प्राथमिक शिक्षा,स्वास्थ्य,वित्त घोजना,सूचना और जन सम्पर्क के प्रभारी सचिव और भारत सरकार का एक प्रतिनिधि सदस्य होता है । इसके अलावा जलापूर्ति,सार्वजनिक सेवा, प्राकृतिक संसाधन, सामुदायिक विकास आदि के क्षेत्र में काम करने वाले तीन विशेषज्ञ/प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शीर्ष समिति के सदस्य होते है ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष द्विवेदी व जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चौहान ने एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि जल जीवन मिशन योजना में जनपद में इस भ्रष्ट्राचार और अनियमितता के खिलाफ प्रशासनिक वैधानिक एवं जन संघर्ष के माध्यम से संघर्ष करेगें । जिसके तहत जिलाधिकारी/केन्द्र एवं प्रदेश शासन एवं अन्य संवैधानिक संस्थाओं को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने,आवश्यकता पड़ी तो वैधानिक कार्यवाही एवं जनता के बीच में जाकर जन आन्दोलन के रूप में विरोध कर जनता के घन की हो रही । इस लूट को के खिलाफ जनता को संगठित कर आन्दोलन का रूप दिया जायेगा । जिसके प्रथम चरण में गाँवों में जाकर जन जागरण कर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन किया जायेगा ।