
फतेहपुर । चौधराना निवासी डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव को तीसरी बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया है ।
डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 21 दिनों में 240 सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 26776 बच्चों को डेंगू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि वितरण करने हेतु तीसरी बार इंडिया बुक में स्थान मिला है । इंडिया बुक द्वारा प्रशस्तिपत्र,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड पुस्तक,रिकॉर्ड होल्डर परिचय पत्र,मेडल,बैज,पेन भेजा गया है । पूर्व में डॉ० अनुराग का नाम सर्वाधिक स्वास्थ्य शिविर, चिकन पॉक्स व कोरोना बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि वितरण हेतु दर्ज किया गया था ।
डॉ० अनुराग की इस उपलब्धि के बारे में जैसे ही पता चला उन्हें दिनभर लोग बधाई देते रहे । डॉ० अनुराग ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माँ सेवानिवृत्त शिक्षिका पद्मिनी श्रीवास्तव, पिता डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव के आशीर्वाद, धर्मपत्नी वर्षा श्रीवास्तव व अनुज अभिनव श्रीवास्तव सहित मित्रों के सहयोग को दिया ।