
बिन्दकी/फतेहपुर । एक व्यक्ति अपनी वृद्ध मां के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंचा और पुलिस से शिकायत किया कि उसका पुत्र कमाता है वह स्वयं और उसकी मां बीमार रहती है लेकिन पुत्र द्वारा कमाई करने के बावजूद उसे और उसकी मां के इलाज के लिए पैसा नहीं दे रहा है ।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी कस्बे के मोहल्ला कजियाना निवासी राजू अपनी 90 वर्षीय वृद्ध मां नूरजहां पत्नी स्वर्गीय असगर के साथ सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे कोतवाली बिंदकी पहुंचा ।
राजू ने पुलिस से शिकायत किया कि उसका पुत्र समीर कमाता है लेकिन घर का खर्चा नहीं देता है । जिसके चलते वह और उसकी वृद्ध मां नूरजहां जो कि समीर की दादी है परेशान रहते हैं ।
राजू ने बताया कि वह और उसकी वृद्ध मा नूरजहां बीमार है । फिर भी इलाज करने के लिए समीर खर्चा नहीं दे रहा है । जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।