
कानपुर । प्रथम पाइथन गेम चंडीगढ़ के ताऊ देवीलाल इंटरनेशनल स्टेडियम में 12 से 15 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे । जिसमें उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम भाग लेगी यह मैच डे नाइट मैच होंगे इस प्रथम पाइथन गेम में क्रिकेट की 8 प्रदेशों की टीमें भाग ले रही हैं एवं अन्य खेलों में पूरे भारत से लगभग 3000 खिलाड़ी भाग लेंगे ।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के चयन के बारे में 50 बॉलस क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी,(मुवीन खान) ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए कानपुर में ट्रायल रखा गया । जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से खिलाड़ियों ने भाग लिया । सिलेक्शन कमेटी के हेड कोच लेख चंद गुप्ता ने 14 खिलाड़ियों का एक दिन का ट्रायल व कैंप कानपुर मे किया ।
चायनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं (कानपुर से) दिव्यांश साहू (कैप्टन) राजवीर मल्होत्रा-उत्कर्ष सिंह-शुभम भाटिया-उत्कर्ष सिंह- अभिजीत सिंह-अनुदेश चौरसिया-मृदुल मिश्रा-अनमोल रतन मिश्रा (आगरा) से लव कुशवाहा वाइस कैप्टन)- तन्मय किशोर लोहिया- अंकित सिंह-प्रियांशु, उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के कोच लेखचंद गुप्ता हैं और यह टीम उत्तर प्रदेश 50 बॉल्स क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह के देखरेख में दिनांक 10.12.2024 को दोपहर 1 बजे कानपुर सेंट्रल से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई ।