
फतेहपुर । कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे “युवा विकास समिति” के पदाधिकारियो ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री को सौपा । जिसमें बताया कि निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का कार्य मई 2023 से शुरू हुआ था । जिसमें भ्रष्टाचार हुआ है । गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है व ठेकेदार की कार्यशैली में भी सुधार की आवश्यकता है ।
वही 12 वर्षों से बन रहे स्पोर्ट्स कॉलेज तैयार नही हो पाया है । जिसको लेकर के नाराजगी व्यक्ति की गई और बताया कि ढाई सौ सीटों वाले स्पोर्ट कॉलेज की नींव 2011 में रखी गई थी । तीन साल में 33 करोड रुपए की लागत से कॉलेज का कार्य पूरा होना था । सपा सरकार बनने के बाद वर्ष 2022 में निर्माण कार्य धीमा पड़ गया । इसके बाद वर्ष 2016 में स्पोर्ट कॉलेज के अधूरे निर्माण को पूरा करने की मांग सरकार तक पहुंचाई गई । कॉलेज में काम की रफ्तार बेहद धीमी है । कॉलेज में दाखिले के लिए छात्रों को संघर्ष करना पड़ रहा है ।
युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा की अगवाई में ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, जिला प्रवक्ता आलोक गौड, दिवाकर तिवारी,शिव शंकर सिंह परिहार, अमित सिंह ,श्याम तिवारी,विकास श्रीवास्तव आदि रहे ।