
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट हाईवे पर गाँव पतारी मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर एक ट्रक व सफारी कार की टक्कर हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारी और जहानाबाद की ओर चला गया । वही राहगीरों ने समीप के अस्पताल सकूराबाद में घायलों को इलाज के लिए भेजा । घटना की जानकारी होने पर घायलों के परिजन आए और उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गए ।
वही घायलों में नन्नू शेख, नगीना बेगम, जुनैद अहमद ,सबीना और इरफान निवासी सनिगवां फतेहपुर रहे । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक बकेवर की ओर से आ रहा था तो वही सफारी कार जहानाबाद की ओर से आ रही थी । परिजनों ने बताया कि यह सभी इलाज के लिए अमरोहा गए थे और वही से लौट रहे थे घटना की सूचना पर बकेवर पुलिस बल भी मौके पर पहुँचा ।
थानाध्यक्ष बकेवर संगीता सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक की पहचान कर ली गई, आगे कार्रवाई की जाएगी ।